हनुम अष्टोत्तर शत नामावलि

Hanuman Ji

ॐ श्री आंजनेयाय नमः
ॐ महावीराय नमः
ॐ हनुमते नमः
ॐ मारुतात्मजाय नमः
ॐ तत्त्वज्ञानप्रदाय नमः
ॐ सीतादेवीमुद्राप्रदायकाय नमः
ॐ अशोकवनिकाच्चेत्रे नमः
ॐ सर्वमायाविभंजनाय नमः
ॐ सर्वबंधविमोक्त्रे नमः
ॐ रक्षोविध्वंसकारकायनमः (10)

ॐ वरविद्या परिहाराय नमः
ॐ परशौर्य विनाशनाय नमः
ॐ परमंत्र निराकर्त्रे नमः
ॐ परमंत्र प्रभेदकाय नमः
ॐ सर्वग्रह विनाशिने नमः
ॐ भीमसेन सहायकृते नमः
ॐ सर्वदुःख हराय नमः
ॐ सर्वलोक चारिणे नमः
ॐ मनोजवाय नमः
ॐ पारिजात धृममूलस्थाय नमः (20)

ॐ सर्वमंत्र स्वरूपवते नमः
ॐ सर्वतंत्र स्वरूपिणे नमः
ॐ सर्वयंत्रात्मकाय नमः
ॐ कपीश्वराय नमः
ॐ महाकायाय नमः
ॐ सर्वरोगहराय नमः
ॐ प्रभवे नमः
ॐ बलसिद्धिकराय नमः
ॐ सर्वविद्यासंपत्र्पदायकाय नमः
ॐ कपिसेना नायकाय नमः (30)

ॐ भविष्यच्चतुराननाय नमः
ॐ कुमार ब्रह्मचारिणे नमः
ॐ रत्नकुंडल दीप्तिमते नमः
ॐ संचलद्वाल सन्नद्धलंबमान शिखोज्ज्वलाय नमः
ॐ गंधर्व विद्यातत्त्वज्ञाय नमः
ॐ महाबलपराक्रमाय नमः
ॐ कारागृह विमोक्त्रे नमः
ॐ शृंखलाबंधविमोचकाय नमः
ॐ सागरोत्तारकाय नमः
ॐ प्राज्ञाय नमः (40)

ॐ रामदूताय नमः
ॐ प्रतापवते नमः
ॐ वानराय नमः
ॐ केसरीसुताय नमः
ॐ सीताशोक निवारणाय नमः
ॐ अंजना गर्भसंभूताय नमः
ॐ बालार्क सदृशाननाय नमः
ॐ विभीषण प्रियकराय नमः
ॐ दशग्रीव कुलांतकाय नमः
ॐ लक्ष्मण प्राणदात्रे नमः (50)

ॐ वज्रकायाय नमः
ॐ महाद्युतये नमः
ॐ चिरंजीविने नमः
ॐ रामभक्ताय नमः
ॐ दैत्यकार्य विघातकाय नमः
ॐ अक्षहंत्रे नमः
ॐ कांचनाभाय नमः
ॐ पंचवक्त्राय नमः
ॐ महातपसे नमः
ॐ लंकिणीभंजनाय नमः (60)


ॐ श्रीमते नमः
ॐ सिंहिकाप्राणभंजनाय नमः
ॐ गंधमादन शैलस्थाय नमः
ॐ लंकापुर विदाहकाय नमः
ॐ सुग्रीव सचिवाय नमः
ॐ धीराय नमः
ॐ शूराय नमः
ॐ दैत्यकुलांतकाय नमः
ॐ सुरार्चिताय नमः
ॐ महातेजसे नमः (70)

ॐ रामचूडामणि प्रदाय नमः
ॐ कामरूपिणे नमः
ॐ श्री पिंगलाक्षाय नमः
ॐ वार्धिमैनाकपूजिताय नमः
ॐ कबलीकृत मार्तांडमंडलाय नमः
ॐ विजितेंद्रियाय नमः
ॐ रामसुग्रीव संधात्रे नमः
ॐ महारावण मर्दनाय नमः
ॐ स्फटिकाभाय नमः
ॐ वागधीशाय नमः (80)

ॐ नवव्याकृति पंडिताय नमः
ॐ चतुर्बाहवे नमः
ॐ दीनबंधवे नमः
ॐ महात्मने नमः
ॐ भक्तवत्सलाय नमः
ॐ संजीवन नगार्त्रे नमः
ॐ शुचये नमः
ॐ वाग्मिने नमः
ॐ दृढव्रताय नमः (90)

ॐ कालनेमि प्रमथनाय नमः
ॐ हरिमर्कट मर्कटायनमः
ॐ दांताय नमः
ॐ शांताय नमः
ॐ प्रसन्नात्मने नमः
ॐ शतकंठ मदापहृतेनमः
ॐ योगिने नमः
ॐ रामकथालोलाय नमः
ॐ सीतान्वेषण पंडिताय नमः
ॐ वज्रनखाय नमः (100)

ॐ रुद्रवीर्य समुद्भवाय नमः
ॐ इंद्रजित्प्रहितामोघ ब्रह्मास्त्रनिवारकाय नमः
ॐ पार्थध्वजाग्र संवासिने नमः
ॐ शरपंजर भेदकाय नमः
ॐ दशबाहवे नमः
ॐ लोकपूज्याय नमः
ॐ जांबवतीत्प्रीतिवर्धनाय नमः
ॐ सीतासमेत श्रीरामपादसेवादुरंधराय नमः (108)

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें