हिन्दू धर्म के अनुसार श्रावण मास का विशेष महत्व माना जाता है। श्रावण मास भगवान शिव को समर्पित है क्योंकि उन्हें यह महीना काफी प्रिय है। सावन का महीना आमतौर पर जुलाई और अगस्त के दौरान पड़ता है। माह की शुरुआत आषाढ़ पूर्णिमा के ठीक बाद होती है। पुरुष और महिलाएं सावन सोमवार का व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा करते हैं। इस माह सावन के चार सोमवार पड़ेंगे। हिंदू मान्यताओं में उपवास का बड़ा धार्मिक महत्व है। हर देवता को समर्पित एक कथा है, जिसे पढ़े बिना उपवास का महत्व समाप्त हो जाता है। सोमवार भगवान शिव को समर्पित है और इस प्रकार, सावन के दौरान सोमवार को उपवास करना महत्वपूर्ण है। ऐसा माना जाता है कि अपने व्रत को फलदायी बनाने के लिए सोमवार के दिन भगवान शिव की कथा का पाठ करना और सुनना वास्तव में महत्वपूर्ण है।
सावन सोमवार तिथि की सूची
18 जुलाई प्रथम सोमवार व्रत – सावन का पहला सोमवार 2022
25 जुलाई द्वितीय सोमवार व्रत – सावन का दूसरा सोमवार 2022
1 अगस्त तृतीय सोमवार व्रत – सावन का तीसरा सोमवार 2022
8 अगस्त चतुर्थ सोमवार व्रत – सावन का चौथा सोमवार 2022