शिवजी सत्य है: भजन

Shiva Ji भगवान शिव

जटाटवीगलज्जल प्रवाहपावितस्थले गलेऽवलम्ब्य लम्बितां भुजंगतुंगमालिकाम्‌
डमड्डमड्डमड्डमनिनादवड्डमर्वयं चकार चंडतांडवं तनोतु नः शिवः शिवम

बम बम भोले बम बम भोले, बम बम भोले
बम बम भोले बम बम भोले, बम बम भोले

चाहू दिशा में शिव, शोहरत में शिव
कल कल में शिव, पल पल में शिव
ॐ नमः शिवाय

घुंघरू में शिव, डमरू में शिव
डम डम से शिव, सरगम से है शिव

बम बम भोले बम बम भोले बम बम भोले

(संगीत)


ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ

शिवजी सत्य है, शिवजी सुन्दर
शिवजी शिवजी सबके अन्दर
शिवजी सत्य है, शिवजी सुन्दर
शिवजी शिवजी सबके अन्दर

ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ ॐ ॐ ॐ

(संगीत)

जटा बीच में गंग बिराजे
हाथ में डम डम डमरू बाजे
शिव शिव गाये दुनियाँ सारी
शिव की महिमा सबसे न्यारी

ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ ॐ ॐ ॐ

शिव शिव गाये दुनियाँ सारी
शिव की महिमा सबसे न्यारी
शिव की महिमा सबसे न्यारी

ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ ॐ ॐ ॐ

अखियन अखियन शिव की सूरत
शिव की मूर्त मंदर मंदर
शिवजी सत्य है, शिवजी सुन्दर
शिवजी शिवजी सबके अन्दर

ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ ॐ ॐ ॐ


(संगीत)

जब शिव का त्रिनेत्र खुल जाए
धरती कांपे नभ घबराये
जो बैरी शिव से टकराये
उसको कोई बचा ना पाये

ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ ॐ ॐ ॐ

जो बैरी शिव से टकराये
उसको कोई बचा ना पाये
उसको कोई बचा ना पाये

ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ ॐ ॐ ॐ

शिव के मन में उठे जो मनसा
पल में पी जाये सात समंदर
शिवजी सत्य है, शिवजी सुन्दर
शिवजी शिवजी सबके अन्दर

ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ ॐ ॐ ॐ

(संगीत)

बम बम भोले बम बम भोले, बम बम भोले

शिव शिव गाये दुनियाँ सारी
शिव की महिमा सबसे न्यारी
जो बैरी शिव से टकराये
उसको कोई बचा ना पाये
उसको कोई बचा ना पाये

ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ ॐ ॐ ॐ

ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ
ॐ ॐ ॐ ॐ

बम बम भोले बम बम भोले, बम बम भोले

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें