प्रदोष व्रत 2023, शुभ मूहूर्त और महत्व

Shiv Parivar

प्रदोष व्रत 2023 : पंचांग के अनुसार हर माह के त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है| इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है | शनि प्रदोष व्रत मुख्य रूप से संतान प्राप्ति के लिए किया जाता है. हालांकि अन्य भी प्रदोष व्रत सुख, समृद्धि, धन, धान्य, पुण्य, आरोग्य देने वाले होते हैं | इन व्रतों को करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं | पुत्र प्राप्ति वाला शनि प्रदोष व्रत साल के पहले ही माह जनवरी 2023 में है |
आइए जानते हैं साल 2023 में कब-कब हैं प्रदोष व्रत |

दिनांक/ दिन प्रदोष व्रत
मंगलवार, 09 जनवरी भौम प्रदोष व्रत (कृष्ण)
मंगलवार, 23 जनवरी भौम प्रदोष व्रत (शुक्ल)
बुधवार, 07 फरवरी प्रदोष व्रत (कृष्ण)
बुधवार, 21 फरवरी प्रदोष व्रत (शुक्ल)
शुक्रवार, 08 मार्च प्रदोष व्रत (कृष्ण)
शुक्रवार, 22 मार्च प्रदोष व्रत (शुक्ल)
शनिवार, 06 अप्रैल शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)
रविवार, 21 अप्रैल प्रदोष व्रत (शुक्ल)
रविवार, 05 मई प्रदोष व्रत (कृष्ण)
सोमवार, 20 मई सोम प्रदोष व्रत (शुक्ल)
मंगलवार, 04 जून भौम प्रदोष व्रत (कृष्ण)
बुधवार, 19 जून प्रदोष व्रत (शुक्ल)
बुधवार, 03 जुलाई प्रदोष व्रत (कृष्ण)
गुरुवार, 18 जुलाई प्रदोष व्रत (शुक्ल)
गुरुवार, 01 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)
शनिवार, 17 अगस्त शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)
शनिवार, 31 अगस्त शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)
रविवार, 15 सितंबर प्रदोष व्रत (शुक्ल)
रविवार, 29 सितंबर प्रदोष व्रत (कृष्ण)
मंगलवार, 15 अक्टूबर भौम प्रदोष व्रत (शुक्ल)
मंगलवार, 29 अक्टूबर भौम प्रदोष व्रत (कृष्ण)
बुधवार, 13 नवंबर प्रदोष व्रत (शुक्ल)
गुरुवार, 28 नवंबर प्रदोष व्रत (कृष्ण)
शुक्रवार, 13 दिसंबर प्रदोष व्रत (शुक्ल)
शनिवार, 28 दिसंबर शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें