प्रदोष व्रत 2023, शुभ मूहूर्त और महत्व

Shiv Parivar

प्रदोष व्रत 2023 : पंचांग के अनुसार हर माह के त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है| इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है | शनि प्रदोष व्रत मुख्य रूप से संतान प्राप्ति के लिए किया जाता है. हालांकि अन्य भी प्रदोष व्रत सुख, समृद्धि, धन, धान्य, पुण्य, आरोग्य देने वाले होते हैं | इन व्रतों को करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं | पुत्र प्राप्ति वाला शनि प्रदोष व्रत साल के पहले ही माह जनवरी 2023 में है |
आइए जानते हैं साल 2023 में कब-कब हैं प्रदोष व्रत |

दिनांक/ दिनप्रदोष व्रत
मंगलवार, 09 जनवरीभौम प्रदोष व्रत (कृष्ण)
मंगलवार, 23 जनवरीभौम प्रदोष व्रत (शुक्ल)
बुधवार, 07 फरवरीप्रदोष व्रत (कृष्ण)
बुधवार, 21 फरवरीप्रदोष व्रत (शुक्ल)
शुक्रवार, 08 मार्चप्रदोष व्रत (कृष्ण)
शुक्रवार, 22 मार्चप्रदोष व्रत (शुक्ल)
शनिवार, 06 अप्रैलशनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)
रविवार, 21 अप्रैलप्रदोष व्रत (शुक्ल)
रविवार, 05 मईप्रदोष व्रत (कृष्ण)
सोमवार, 20 मईसोम प्रदोष व्रत (शुक्ल)
मंगलवार, 04 जूनभौम प्रदोष व्रत (कृष्ण)
बुधवार, 19 जूनप्रदोष व्रत (शुक्ल)
बुधवार, 03 जुलाईप्रदोष व्रत (कृष्ण)
गुरुवार, 18 जुलाईप्रदोष व्रत (शुक्ल)
गुरुवार, 01 अगस्तप्रदोष व्रत (कृष्ण)
शनिवार, 17 अगस्तशनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)
शनिवार, 31 अगस्तशनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)
रविवार, 15 सितंबरप्रदोष व्रत (शुक्ल)
रविवार, 29 सितंबरप्रदोष व्रत (कृष्ण)
मंगलवार, 15 अक्टूबरभौम प्रदोष व्रत (शुक्ल)
मंगलवार, 29 अक्टूबरभौम प्रदोष व्रत (कृष्ण)
बुधवार, 13 नवंबरप्रदोष व्रत (शुक्ल)
गुरुवार, 28 नवंबरप्रदोष व्रत (कृष्ण)
शुक्रवार, 13 दिसंबरप्रदोष व्रत (शुक्ल)
शनिवार, 28 दिसंबरशनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें